कोरोना की कैद में देश ने लॉकडाउन के 7 दिन बता लिए हैं. आज आठवां दिन है. आठवें दिन कोरोना कितने पैर पसरा चुका है इसकी पूरी रिपोर्ट आपको दिखाएंगे. बीते 24 घंटे में कोरोना के कदम कहां-कहां पड़े, कैसे देश में कोरोना की रफ्तार तेज हो गई है. सबकुछ आपके सामने होगा. साथ ही आपको कोरोना के दौरान एक मां की मजबूरी दिखाएंगे. कैसे ये मां अपने बच्चे को बचाने के लिए 600 किलोमीटर तक पैदल चली गई. वहीं मुंबई में कोरोना की बढ़ते असर की बात होगी. कैसे मुंबई के चॉल में कोरोना ने घुसैपठ कर दी है. कैसे लोग खुद का बचाव कर रहे हैं, देखें वीडियो.