scorecardresearch
 
Advertisement

नूपुर का समर्थन तो जान पर आफत, बजरंग दल के नेता पर हुआ जानलेवा हमला

नूपुर का समर्थन तो जान पर आफत, बजरंग दल के नेता पर हुआ जानलेवा हमला

धार्मिक कट्टरता के चलते खूनी खेल खेलने वाला गैंग हिंदु्स्तान में भी सक्रिय है. आपने उदयपुर, अमरावती, सीतामढ़ी में नफरती गैंग के कारनामे देखे-सुने. नफरत की ये आग अब मध्यप्रदेश भी पहुंच गई दिखती है. एमपी के आगर-मालवा में समुदाय विशेष के 13 लोगों ने नूपुर शर्मा के समर्थन करने वाले बजरंग दल के नेता पर जानलेवा हमला कर दिया है. आयुष माली बजरंग दल का स्थानीय नेता है. नूपुर शर्मा के बयान पर मचे घमासान में उसकी भी अपनी एक सोच, अपना एक नजरिया रहा लेकिन आगर मालवा के कुछ चेहरों को नपुर का समर्थन करना इतना नागवार लगा कि वो मरने-मारने पर आ गए. देखें ये वीडियो.

Bajrang Dal Worker has been attacked in Agar town of Madhya Pradesh, allegedly for making statements in support of BJP's Nupur Sharma. Watch this video to know more.

Advertisement
Advertisement