अयोध्या दीपावली की रौनक में रंग गई है. योगी सरकार इस बार की दीपावली को यादगार बनाने में लगी है. आज अयोध्या में 5 लाख 51 हजार दीये जलाए जाएंगे.अपने ही विश्व रिकॉर्ड को अयोध्या फिर से तोड़ेगा.अद्भुत सरयू आरती का आयोजन होगा.भव्य दीपोत्सव की तैयारी में अयोध्या नगरी दुल्हन की तरह सजाई गई है. भगवान राम झांकियां निकाली जा रही हैं.ये दिवाली खास है क्योंकि अयोध्य़ा में भगवान राम के भव्य मंदिर की आधारशिला रख दी गई है. राम मंदिर को लेकर भक्तों में जबरदस्त उत्साह. देखें एक और एक ग्यारह.