बंगाल में असली खेल शुरू हो गया है, सबसे बड़े लड़ैया अब खुल कर मैदान में आ गए हैं. पीएम मोदी ने मंच से हुंकार भरी तो ममता सड़क पर दहाड़ने लगीं. राउंड वन अभी खत्म ही हुआ और राउंड -2 शुरू होने वाला है. अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर ममता बनर्जी आज फिर मार्च करने वाली हैं. 'बंगाल की बेटी' के चुनावी दांव की धार और तेज करने वाली हैं. ममता का ये पैदल मार्च कोलकाता के कॉलेज स्ट्रीट से एसप्लांडे तक होगा. ये मार्च महिला सुरक्षा को लेकर होगा लेकिन जाहिर है निशाने पर बीजेपी शासित राज्य होंगे. ममता का प्लान यूपी पहले से तैयार है. जंग-ए-बंगाल में महिला शक्ति एक खास मुद्दा है. इसी मुद्दे पर ममता बनर्जी लगातार तीसरी बार जीत की हुंकार भर रही हैं. ममता ने इस बार भी महिला कार्ड को तरजीह देते हुए 291 सीटों में 50 महिलाओं को टिकट दिया जबकि 2016 के चुनाव में टीएमसी ने 45 महिलाओं को मैदान में उतारा था. ज्यादा जानकारी के लिए देखें एक और एक ग्यारह.