बिहार में पहले दौर के चुनाव प्रचार के आखिर दिन पारा चढ़ गया है. आज तेजस्वी यादव ने आलू-प्याज की महंगाई का मुद्दा उठा कर नीतीश के साथ-साथ मोदी सरकार को घेर लिया. उधर चिराग पासवान के निशाने पर भी नीतीश हैं. उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री के ट्रंप कार्ड शराब बंदी पर ही सवाल उठा दिया. चिराग पासवान ने कहा कि बिहार में सीएम नीतीश की शह पर शराब की तस्करी हो रही है. उन्होंने कहा कि बिहार में शराब की होम डिलीवरी हो रही है. देखें एक और एक ग्यारह.