scorecardresearch
 
Advertisement

Bihar Cabinet Expansion: बिहार के मंत्रिमंडल विस्तार में किन मंत्रियों की लगेगी लॉटरी?

Bihar Cabinet Expansion: बिहार के मंत्रिमंडल विस्तार में किन मंत्रियों की लगेगी लॉटरी?

Bihar Cabinet Expansion: नीतीश कुमार ने पिछले हफ्ते आठवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी. अब बिहार मे जेडीयू से लेकल आरजेडी विधायकों में इस वक्त इंतजार बस एक फोन का है, उस फोन का जिसमें उन्हें मंत्री बनने की खुशखबरी दी गई हो. साढ़े 11 बजे कैबिनेट विस्तार होगा जिसमें जेडीयू कोटे से 11 मंत्री, आरजेडी के 15 ये 16 मंत्री कांग्रेस के 2 और हम से एक विधायक को मंत्री बनाया जाएगा. हालांकि जेडीयू की तरफ से नीतीश कुमार पुराने मंत्रिमंडल को बरकारर रखने के मूड में हैं तो आरजेडी की तरफ से तेज प्रताप के घर खुशियों के ढोल बजने लगे है. सुरेंद्र यादव से लेकर रामानंद यादव तक को मंत्री बनाया जा सकता है. कांग्रेस की लिस्ट में उटापटक दिख रही है. इस वक्त मुरारी लाल गौतम और अफाक आलम की लॉटरी लग सकती है तो हम की तरफ संतोष मांधी का नाम करीब करीब पक्का है. देखें वीडियो.

The RJD, which has the highest number of lawmakers in the Bihar Assembly, is likely to get 16 ministerial berths and the JD(U) is likely to keep 11. Watch this video to know more.

Advertisement
Advertisement