scorecardresearch
 
Advertisement

Bihar : शराबबंदी के बीच कैसे बिक रही शराब? मृतकों के परिजनों ने उठाया सवाल

Bihar : शराबबंदी के बीच कैसे बिक रही शराब? मृतकों के परिजनों ने उठाया सवाल

बिहार में शराबबंदी है लेकिन अलग अलग जिलों में जहरीली शराब से हुई 40 से ज्यादा मौत ने सुशासन के दावों की पोल खोलकर रख दी है. सुशासन में सख्ती का दावा है, लेकिन पुलिसिया दावों की अब पोल खुल रही है. पुलिस की लापरवाही सामने आने पर सख्त कानून है लेकिन यहां पिक्चर ही अलग है. कहां का कानून, कैसा कानून, जिन लोगों ने अपनों को खोया वो सवाल पूछ रहे हैं. परिजनों का सवाल सीधे-सीधे सरकार से है आखिर शराबबंदी के बीच कैसे बिक रही थी ये शराब? क्यों पुलिस चलने दे रही थी ये अवैध कारोबार? परिजनों का दावा है कि बगल वाले गांव में ही शराब की बिक्री चल रही थी. जब मौत हुई तो सो रही पुलिस एकाएक जाग गई, छापेमारी शुरू हुई, धरपकड़ तेज कर दिया. देखें एक और एक ग्यारह.

Alcohol is banned in Bihar, but more than 40 deaths due to spurious liquor in different districts have exposed the claims of the government. The family of the deceased are directly questioning the government, that how was liquor being sold amid prohibition? Why was the police allowing this illegal business? Watch the full show.

Advertisement
Advertisement