बिहार की राजनीति के लिए आज का दिन बड़ा अहम रहने वाला है. आज एक नई शुरुआत हो रही है. नीतीश कुमार आरजेडी के साथ एक नई पारी खेलने जा रहे हैं. 2 बजे नीतीश कुमार जे़डीयू-आरजेडी की गठबंधन सरकार के मुुख्यमंत्री शपथ लेने जा रहे हैं. उनके साथ तेजस्वी यादव भी शपथ लेने वाले हैं. ताजा अपडेट ये है कि नई सरकार में गृह मंंत्रालय नीतीश कुमार के पास ही रहेगा. अभी तक की खबर केे मुताबिक जो विभाग बीजेपी के पास थे वो आरजेडी और कांग्रेस के पास जाएंगे. बीजपी का साथ छोड़कर महागठबंधन का दामन थामने वाले नीतीश पर बीजेपी जमकर बरस रही है. देखें एक और एक ग्यारह.
Today is going to be a very important day for Bihar. Nitish will start a new inning with RJD. Tejashwi Yadav is also going to take an oath with him. Meanwhile, the BJP is very upset with Nitish, who left the BJP and joined the Grand Alliance.