लखनऊ के मोहनलालगंज के बीजेपी सांसद कौशल किशोर के बेटे आयुष पर हुई फायरिंग के केस में हैरतअंगेज खुलासा हुआ है. पुलिस के मुताबिक सांसद के बेटे ने कुछ लोगों को फंसाने के लिए अपने साले से खुद पर गोली चलवाई थी. पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया है. लखनऊ पुलिस कमिश्नर ने कहा कि आयुष से पूछताछ के बाद ही साजिश कीअसल वजह सामने आ सकेगी. वहीं बीजेपी सांसद कौशल किशोर ने अपने बेटे से कोई विवाद न होने की बात कही है. उन्होंने कहा वह अपने बेटे को देखने तो पहुंचे थे, लेकिन आयुष ने इस मामले पर उन्हें कोई खास जानकारी नहीं दी है. देखें वीडियो