scorecardresearch
 
Advertisement

BJP ने जारी किया लालू का कथित ऑडियो, ‘स्पीकर चुनाव में मांग रहे मदद’

BJP ने जारी किया लालू का कथित ऑडियो, ‘स्पीकर चुनाव में मांग रहे मदद’

बिहार में स्पीकर चुनाव आज हो रहे हैं और उससे पहले लालू यादव के कथित ऑडियो से सियासत के शोले भडक गए हैं. बीजेपी ने लालू का ऑडियो जारी किया है. ऑडियो में लालू बीजेपी के विधाक ललन पासवान से बात कर रहे हैं, स्पीकर चुनाव में साथ मांग रहे हैं. ऑडियो के मुताबिक साथ देने के बदले मंत्री पद का लालच दिया गया. बीजेपी ने ऑडियो जारी किया तो आरजेडी ने इसे गलत करार दिया और कहा कि लालू की ये आवाज नहीं है. विधानसभा में भी स्पीकर चुनाव पर हंगामा हो रहा है और विपक्ष को सीएम की मौजूदगी पर एतराज है.

Advertisement
Advertisement