सीबीआई दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के बैंक का लॉकर की जांच करेगी. मनीष सिसोदिया अपने घर से बैंक के लिए रवाना हो गए. सिसोदिया का लॉकर गाजियाबाद के वसुंधरा के पंजाब नेशनल बैंक में लॉकर है. सिसोदिया ने ट्वीट कर बताया था कि सीबीआई की टीम लॉकर की जांच के लिए आने वाली है. देखें
Delhi Deputy CM Manish Sisodia along with his wife has left the residence with his wife for Ghaziabad. CBI will open Manish Sisodia's bank lockers at PNB Ghaziabad branch today. Watch this video to know more.