सीडीएस जनरल विपिन रावत को दोनों सदनों, लोकसभा और राज्यसभा में श्रद्धांजलि दी गई. सभी सासंदों ने दो मिनट मौन रखकर जनरल रावत को याद किया. सदन में इस पर चर्चा की मांग भी की गई लेकिन इसको मंजूरी नहीं मिली. रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने हादसे को लेकर आज संसद के दोनों सदनों में बयान दिया है और घटना की पूरी जानकारी देश को दी है. इस हादसे की जांच हो रही है. हेलिकॉप्टर का ब्लैक बॉक्स भी बरामद हो चुका है. सुलूर से कन्नूर तक का वो सफर करीब 32 मिनट का था. सिर्फ 10 किलोमीटर का सफर बाकी रह गया था जब सेना का हेलिकॉप्टर हिचकोले खाने लगा और हादसे की भेंट चढ़ गया. देखें पूरी खबर एक और एक ग्यारह में.
Both, Lok Sabha and Rajya Sabha paid tribute to CDS General Bipin Rawat. Defense Minister Rajnath Singh has given a detailed statement in both the Houses of Parliament today regarding the accident. This accident is being investigated. The black box of the helicopter has also been recovered. By this evening CDS Rawat's body will be brought to Delhi and his last rites will be performed tomorrow.