मोल्डो में कल भारत और चीन के बीच 9वें दौर की बातचीत देर रात ढाई बजे तक चली. 16 घंटे तक चली इस बैठक में तनाव कम करने पर बातचीत हुई. उसके पहले ही चीन ने सिक्किम में चालबाजी दिखाई, और घुसबैठ करने की कोशिश की लेकिन यहां भी चीन को करारा जवाब मिला. ये घटना 3 दिन पहले सिक्किम के नाकुला की है. सूत्रों के मुताबिक भारतीय जवानों ने चीनी सैनिकों को पीछे खदेड़ दिया. इस झड़प में चीन के 20 सैनिक और भारत के 4 सैनिक जख्मी हुए हैं.