नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ दायर 141 अर्जियों के पर सुनवाई शुरू हो गई. अलग-अलग संगठन और नेताओं और सामाजिक संगठनों ने अपनी याचिका में कानून को गैरसंवैधानिक बताया है. अटार्नी जनरल ने सुनवाई में कहा है कि अभी तक सिर्फ 60 याचिकाओं पर कॉपी मिली है. भीड़ की वजह से कोर्ट रूम खचाखच भरा है. सिब्बल ने कहा कि कोर्ट पहले मामले को संविधान पीठ भेजने पर विचार कर लें.