scorecardresearch
 
Advertisement

Eknath Shinde won Maha Floor test: शिंदे के समर्थन में 164 विधायकों ने दिया वोट, जीता विश्वास मत

Eknath Shinde won Maha Floor test: शिंदे के समर्थन में 164 विधायकों ने दिया वोट, जीता विश्वास मत

महाराष्ट्र विधानसभा में आज का दिन एक और बेहद महत्वपूर्ण दिन साबित हुआ. आज एकनाथ शिंदे ने फ्लोर टेस्ट का सामना किया और विश्वास मत भी हासिल किया. नंबर गेम उनके साथ दिखा. सदन के आधे से ज्यादा विधायक उनके साथ खड़े दिखे. बहुमत परीक्षण के बाद विश्वास मत हासिल करने के साथ ही शिंदे सरकार को लेकर ख़डे हो रहे तमाम किंतु-परंतु खत्म हो गए लेकिन शिंदे और उद्धव की लड़ाई अभी खत्म नहीं हुई. शिंदे की अगली कोशिश होगी कि वो शिवसेना पर वर्चस्व बनाएं. अपने गुट को ही असली शिवसेना साबित करें. देखें वीडियो.

Eknath Shinde won Maha Floor test: The floor test sealed Eknath Shinde position as Maharashtra's 20th CM, he rakes in 164 votes in Maharashtra assembly. Watch this video to know more.

Advertisement
Advertisement