scorecardresearch
 
Advertisement

'Congress ना चर्चा करती है और ना सदन चलने देती है', BJP के बैठक में बोले PM Modi

'Congress ना चर्चा करती है और ना सदन चलने देती है', BJP के बैठक में बोले PM Modi

विपक्षी शोर शऱाबे और हंगामे के चलते सदन में लगातार कामकाज पर असर पड रहा है. रोजाना सदन की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ रही है. इन सबके बीच बीजेपी बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी कहा कि कांग्रेस ना चर्चा करती है और ना सदन चलने देती है. सूत्रों के मुताबिक पीएम ने बैठक में कहा कि सांसद- नेता अपने-अपने इलाके में जाएं और लोगों को सरकार की उपल्धियों के बारे मे जानकारी दें. साथ ही उन्होंने कहा लोगों को ये संदेश दिया जाए किं देश के लिए हमे जीना है. देश के लिए कांम करना है. देखें ये वीडियो.

The functioning of Parliament is being affected continuously due to uproar in Loksabha. In the midst of all this, Prime Minister Narendra Modi also said in the BJP meeting that Congress neither discusses nor allows the House to function. Along with this PM directed the BJP leaders to go to their respective areas and inform the people about the achievements of the government. Watch video.

Advertisement
Advertisement