scorecardresearch
 
Advertisement

PM Modi की कश्मीरी नेताओं की बैठक से पहले Congress-BJP में बैठकों का दौर जारी

PM Modi की कश्मीरी नेताओं की बैठक से पहले Congress-BJP में बैठकों का दौर जारी

कश्मीर को लेकर आज का दिन बड़ा एतिहासिक है. दोपहर 3 बजे कश्मीरी नेताओं के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बैठक है. फारुक अब्दुल्ला दिल्ली के लिए रवाना हो चुके हैं. उधर जम्मू में महबूबा के पाक बयान पर सियासी उबाल है तो इधर दिल्ली में पीएम से मिलने से पहले कांग्रेस-बीजेपी में बैठकों का दौर जारी है. जेपी नड्डा से मिलने कविंद्र गुप्ता, रविंद्र रैना और बाकी नेता पार्टी दफ्तर पहुंच चुके हैं. देखें एक और एक ग्यारह.

PM Modi will have a meeting with Kashmiri leaders at 3 pm today. Farooq Abdullah has left for Delhi. There is a political boil over Mehbooba's Pak statement in Jammu, so here in Delhi, meanwhile, the round of meetings in Congress-BJP is going on. Kavinder Gupta, Ravindra Raina, and other leaders have reached the party office to meet JP Nadda. Watch the full news.

Advertisement
Advertisement