देश में शहर-शहर कोरोना के बढ़ते मामलों और इलाज में बंदइंतजामी को लेकर हाहाकार मचा है. दिल्ली से मुंबई तक और उत्तर प्रदेश के कई शहरों में मरीज और उनके रिश्तेदार ऑक्सीजन, दवाई और बेड के लिए भटक रहे हैं. कोरोना महामारी की मार झेल रही राजधानी दिल्ली के हालात अभी काबू में नहीं आ सके हैं. लोग परेशान हैं और मरीजों के लेकर अपने इधर-उधर भटक रहे हैं. वहीं, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दावा किया है कि सूबे में ऑक्सीजन, बेड और दवाइयों की कोई कमी नहीं है. क्या वाकई में जमीनी हालात इसकी तस्दीक करते हैं? देखें ग्राउंड रिपोर्ट.
With the spike in cases, hospitals have claimed that they are facing an acute shortage of beds and medical oxygen supply. In the search of proper treatment, patients are wandering from one hospital to another. Watch this report to know more.