दिल्ली में पिछले एक हफ्ते से ऐसा लग रहा है कोरोना का विस्फोट हो गया हो. हालत ये है कि राजधानी दिल्ली कोरोना केस में मुंबई से आगे निकल गयी है. एक दिन में सामने आने वाले नए मरीजों का आंकड़ा मुंबई के मुकाबले दिल्ली में तीन गुना ज्यादा है. जबकि डबलिंग रेट के मामले में तो दिल्ली और मुम्बई के आंकड़े का अंतर दिल्ली वालों के लिये अच्छा संकेत नहीं है. 24 घंटे में दिल्ली में 37 सौ से ज्यादा केस सामने आए हैं. जबकि मुंबई में 1100 से ज्यादा केस आए हैं. कुछ वक्त से मुंबई में पहले मुकाबले केस काफी कम हो रहे हैं.
Delhi has surpassed Mumbai in the total number of COVID-19 cases and is now the worst-hit city. Delhi has breached the 70,000 marks while Mumbai has 69,528 cases. In the last 24 hours, 3,788 new cases and 64 deaths were reported in the national capital. On June 23, Delhi recorded its biggest single-day spike yet with 3947 cases in 24 hours. Watch the Shatak know more.