40 दिन बाद देश में कोरोना के नए केस 2 लाख से नीचे आ गए. 24 घंटे में कोरोना के एक लाख 96 हजार केस आए. इससे पहले 15 अप्रैल को एक दिन में कोरोना के करीब 1 लाख 99 हजार आए थे एक दिन में मौत भी साढे तीन हजार दर्ज की गई है. वहीं तमिलनाडु- कर्नाटक-महाराष्ट्र पर सबसे ज्यादा असर पडा है . साठ फीसदी से ज्यादा मामले अकेले पांच राज्यों से सामने आ रहे हैं, साढे 3 हजार मौतों में से महाराष्ट्र से 592 और कर्नाटक से 529 लोगों ने दम तोड़ दिया है. उत्तर भारत में राहत है तो दक्षिण के राज्यों में अभी आफत जारी है. देखें वीडियो.
Coronavirus cases reported below 2 lakh after 40 days. About 1 lakh 90 thousand cases recorded in the last 24 hours. At the same time, Tamil Nadu- Karnataka-Maharashtra have been the most affected states by covid. According to the latest statistics, 592 people have died from Maharashtra and 529 from Karnataka in a single day. Watch video.