देशभर में कोरोना के आंकड़ें लगातार बढ़ रहे हैं. देश में पिछले 24 घंटों में कुल 24 हजार नए केसेज सामने आए. इस दौरान 131 लोगों ने अपनी जान गंवा दी. इन सबके बावजूद लोग लापरवाही बरत रहे हैं. कोरोना गाइडलाइन्स का पालन नहीं किया जा रहा. मुंबई के दादर मार्केट में सोशल डिस्टेंसिंग की अवहेलना करते हुए भी लोग दिखे. यह लापरवाही तब बरती जा रही है जब महाराष्ट्र में रोजाना 15 हजार से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं और प्रदेश में कई पाबंदियां लगा दी गई है. देखें वीडियो.