देश मे कोरोना वायरस के मामले 128 तक पहुंच गए हैं. इस बीच कोरोना से तीसरे शख्स की मौत का मामला सामने आया है. मुंबई के कस्तूरबा अस्पताल में 64 साल के बुजुर्ग की मौत हो गई है. फिलहाल, बुजुर्ग के बेटे और पत्नी का इलाज चल रहा है. प्रशासन के मुताबिक, मुंबई के कस्तूरबा अस्पताल में पिछले हफ्ते पति-पत्नी और उनके बेटे को भर्ती कराया गया था. ये तीनों दुबई से आए थे. तीनों के अंदर कोरोना वायरस के सिम्टम्स मिले थे, जिसके बाद टेस्ट हुआ. टेस्ट में कोरोना वायरस पॉजिटिव आया. देखें वीडियो.