कोरोना वायरस के देशभर में बढ़ते प्रकोप को देखते हुए राज्यों के सरकार ने कई कदम उठाये हैं. कोरोना के मामले जहां ज्यादा मिल रहे हैं वहां सीलबंदी कर दी गयी है. यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार ने 15 जिलों को सील कर दिया है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में 25 इलाकों में घेराबंदी कर दी है. दिल्ली के मयूर विहार इलाके में भी कुछ अपार्टमेंट्स को सील किया गया है. सरकार कोरोना हॉटस्पॉट जगह चुन कर उसे सीलबंद कर रही है. कोरोना हॉटस्पॉट मतलब ऐसा कोई जगह जहां कोरोना के मामले 5-6 एक हीं एरिया में मिले. कोरोना हॉटस्पॉट इलाकों में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैलने होने का डर होता है इसलिए सरकार ये कदम उठा रही है. सरकार और प्रशासन के लिए ये बेहद चुनौतीपूर्ण है. इस वीडियो में देखें हॉटस्पॉट इलाके सील होने से सुबह क्या हालात हैं.