scorecardresearch
 
Advertisement

ऑक्सीजन का आपातकाल! Delhi, Lucknow से लेकर Patna तक का एक ही हाल

ऑक्सीजन का आपातकाल! Delhi, Lucknow से लेकर Patna तक का एक ही हाल

दिल्ली हो या महाराष्ट्र, लखनऊ हो या कोई देश के अन्य राज्यों का कोई शहर, हर जगह मेडिकल सुविधाओं के लिए संकट खड़ा हो गया है. कहीं पर ऑक्सीजन का संकट पैदा हो गया है, तो कहीं पर अस्पतालों में बेड का संकट पैदा हो गया है. देशभर में ऑक्सीजन की किल्लत सामने आ रही है. दिल्ली में बस कुछ ही घंटों का स्टॉक बचा हुआ है. पटना का भी यही हाल है. वहीं लखनऊ में अगर आप किसी तरह मरीज को भर्ती करा ले रहे हैं, तो ऑक्सीजन का इंतजाम भी खुद ही आपको करना पड़ेगा. देखें वीडियो.

Be it Delhi or Maharashtra, Lucknow or any other part of the country, a crisis has arisen for medical facilities everywhere. Oxygen shortage is coming across the country. According to Deputy CM Manish Sisodia only a few hours of stock left in Delhi. Patna is also facing the same condition. At the same time, if you are somehow getting a patient admitted in Lucknow, then you will have to arrange oxygen yourself in Lucknow. Watch video.

Advertisement
Advertisement