scorecardresearch
 
Advertisement

काउंसलर राकेश पंडिता की गोली मारकर हत्या, क्या फिर से आतंकियों के निशाने पर हैं BJP नेता?

काउंसलर राकेश पंडिता की गोली मारकर हत्या, क्या फिर से आतंकियों के निशाने पर हैं BJP नेता?

कश्मीर में क्या फिर से आतंकियों के निशाने पर बीजेपी के नेता है? त्राल में आतंकियों ने वहां के काउंसलर राकेश पंडिता की गोली मारकर हत्या कर दी है. पुलिस के मुताबिक 3 अज्ञात आतंकियों ने कल शाम हमला किया. राकेश को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर उन्होंने दम तोड़ दिया. गम में परिवार रो रहा है तो बीजेपी आतंक पर सख्त चोट की बात कर रही है. देखें एक और एक ग्यारह.

The terrorists killed a BJP counselor Rakesh Pandita in Tral. According to the police, 3 unidentified terrorists attacked last evening. Rakesh was admitted to the hospital, where he died. Now the question is are BJP leaders again on target of terrorists in Kashmir?

Advertisement
Advertisement