scorecardresearch
 
Advertisement

CDS Bipin Rawat के अंतिम दर्शन के लिए उमड़ी भीड़, जानें किन लोगों ने दी आखिरी विदाई

CDS Bipin Rawat के अंतिम दर्शन के लिए उमड़ी भीड़, जानें किन लोगों ने दी आखिरी विदाई

देश के महान सपूत सीडीएस जनरल बिपिन रावत की अंतिम यात्रा की तैयारी हो रही है. इससे पहले उनके पार्थिव शरीर को उनके दिल्ली कैंट स्थित घर पर लोगों के दर्शन के लिए रखा गया है. सजे धजे सेना के ट्रक से जनरल रावत की पार्थिव देह को यहां लाया गया. यहां रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत तमाम हस्तियों ने उनको भावभीनी श्रद्धांजलि दी. शरद पवार और उत्तराखंड के सीएम पुष्कर धामी ने भी फूल चढ़ाये. घर पर लोगों का तांता लगा है. सबकी आंखें नम हैं. सीडीएस रावत की दोनों बेटियां और बाकि परिवार भी उनके घर पर उन्हें आखिरी विदाई देने के लिए मौजूद हैं. थोड़ी देर में जनरल रावत का आखिरी सफर शुरू होगा. बरार स्क्वायर स्थित श्मशान गृह में वो पंच तत्व में विलीन होंगे. देखें ये पूरी रिपोर्ट.

CDS General Bipin Rawat's body was kept at his Delhi Cantt house for the last glimpse. Defense Minister Rajnath Singh paid tribute to him. Sharad Pawar and Uttarakhand CM Pushkar Dhami also offered flowers. There was a huge crowd at his home. He will be cremated in the crematorium at Berar Square. Watch this full report.

Advertisement
Advertisement