दिल्ली में सांस लेना लगातार मुश्किल होता जा रहा है. धुंध-धुंए के हमले से दिल्ली में दम घुट रहा है. आज ऑड-ईवन का भी आखिरी दिन है. लेकिन दिल्ली के तमाम इलाकों से आई तस्वीरें डर और चिंता पैदा करती हैं. दो हफ्ते से ज्यादा वक्त हो गए. लेकिन दिल्ली को इस जानलेवा प्रदूषण से निजात नहीं मिल रही. राजनीतिक दल एक-दूसरे पर आरोपों का ठीकरा फोड़ रहे और उधर दिल्ली वालों की धड़कनों पर प्रदूषण का शिकंजा कसता जा रहा है.