दिल्ली में अभी जी 20 समिट को लेकर जबरदस्त सुरक्षा इंतजाम का दावा किया जा रहा है, लेकिन इन सबके बीच उत्तर पूर्वी दिल्ली में एक मल्टीनेशनल कंपनी के मैनेजर की हत्या कर दी गई है. बाइक सवार 5 बदमाशों ने मैनेजर हरप्रीत सिंह और उनके मामा को गोली मार दी. इसमें हरप्रीत की मौत हो गई.
A man working as a manager with Amazon was shot dead by unidentified miscreants in Delhi's Bhajanpura area late on Tuesday. His uncle, who was with him at the time of the incident, was also shot at and was hospitalised.