scorecardresearch
 
Advertisement

AAP को विधायकों की टूट का डर, नंबर पर सबकी नजर

AAP को विधायकों की टूट का डर, नंबर पर सबकी नजर

दिल्ली में शराब नीति को लेकर केजरीवाल सरकार संकट में घिरती जा रही है. आप ने अपने सभी विधायकों की बैठक बुलाई है. पार्टी को डर है कि कहीं उनके कुछ विधायक पाला ना बदल लें. सूत्रों के मुताबिक कुछ विधायकों से पार्टी का संपर्क नहीं हो पा रहा है. आप के कुल 62 विधायक है और पार्टी बैठक में सभी को बुलाकर ये तय कर लेना चाहती है कि सभी विधायक साथ हैं या नहीं. देखें वीडियो.

After 53 AAP MLAs attended the meeting called by Delhi CM Arvind Kejriwal amid poaching fears, AAP spokesperson Saurabh Bharadwaj said that operation lotus has failed in the national capital. Watch this video to know more.

Advertisement
Advertisement