दिल्ली के जहांगीरपुरी हिंसा मामले में फोरेसिंक टीम गली गली साजिश के सबूत तलाश रही है. टीम जहांगीरपुरी की मस्जिद तक पहुंची है. जहांगीरपुरी हिंसा में दोनों मुख्य आरोपियों की हिरासत आज खत्म हो रही है. थोडी देर बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा. हिंसा के कई वीडियो की जांच चल रही है. जिसमें गोली से लेकर पथराव और तलवार लहराने तक के सबूत है. बता दें कि दिल्ली दंगों की जांच में अबतक 21 लोग पकडे जा चुके हैं. फोरेंसिक की भारी भरकम टीम जहांगीरपुरी पहुंची, मौके पर सबूत तलाश करेगी. हमारे सहयोगी अरविंद ओझा की देखिए रिपोर्ट
The forensic team is looking for evidence of conspiracy in Delhi's Jahangirpuri violence case. The team has reached the mosque of Jahangirpuri. So far 21 people have been caught in the investigation of the Delhi riots.