scorecardresearch
 
Advertisement

Delhi Politics on Liquor Policy: दिल्ली की नई आबकारी नीति पर नया बवाल, केंद्र ने की बड़ी कार्रवाई

Delhi Politics on Liquor Policy: दिल्ली की नई आबकारी नीति पर नया बवाल, केंद्र ने की बड़ी कार्रवाई

नई आबकारी नीति को लेकर मनीष सिसोदिया मुश्किल में हैं. सीबीआई ने इस केस की फाइल ईडी को सौंप दी है जिसके बाद इस मामले में मनीलॉन्ड्रिंग का केस दर्ज हो सकता है. दूसरी तरफ गृह मंत्रालय ने इस मामले में पूर्व एक्साइज कमिश्नर और डिप्टी एक्साइज कमिश्नर को सस्पेंड कर दिया है. नई आबकारी नीति को लागू करने में शामिल रहे तत्कालीन एक्साइज कमिश्नर रहे गोपी कृष्णा और डिप्टी एक्साइज कमिश्नर आनंद कुमार तिवारी को सस्पेंड कर दिया है. हाल ही में इन दोनों अधिकारियों के घर पर भी सीबीआई ने रेड की थी.

Manish Sisodia is in trouble regarding the new excise policy. The CBI has handed over the file of this case to the ED, after which a case of money laundering can be registered in this case. On the other hand, the Ministry of Home Affairs has suspended the former Excise Commissioner and Deputy Excise Commissioner in this matter. Watch this episode for detailed information.

Advertisement
Advertisement