scorecardresearch
 
Advertisement

Delhi Rain: सड़कें लबालब, पेड़ गिरे, लगा जाम, देखें दिल्ली के अलग-अलग इलाकों का हाल

Delhi Rain: सड़कें लबालब, पेड़ गिरे, लगा जाम, देखें दिल्ली के अलग-अलग इलाकों का हाल

एक बार फिर दिल्ली पर काले बादल मेहरबान हैं. सुबह से हो रही तेज बारिश से लोग फिर डरे हैं. सड़कों पर घुटने तक फिर पानी भर गया है. बारिश का पानी से वीआईपी हो या आम रास्ते सब पर लबालब हैं. गाड़ियां कहीं चल रही हैं तो कहीं फंसी पड़ी हैं. कुल मिलाकर कल जैसा ही मंजर चारों तरफ है. जलमाव की वजह से दफ्तर जाने वालों को भी खासी दिक्कतों का समाना करना पड़ रहा है. दिल्ली के करीबी नोएडा--गुरुग्राम- गाजियाबाद में भी पानी भरने से ट्रैफिक रेंग रहा है. देखें

The India Meteorological Department (IMD) has issued an orange warning for Delhi after rains lashed parts of the national capital. Incessant rains have caused waterlogging in many parts of the national capital. One of the most prominent areas like Vasant Kunj roads is also submerged in water.

Advertisement
Advertisement