दिल्ली एनसीआर में लगातार हो रही बारिश ने हाल बेहाल कर दिया है. आज सुबह से ही दिल्ली के कई इलाकों में लगातार रुक-रुक बारिश का सिलसिला जारी है. नोएडा से लेकर गुरुग्राम तक में भी बारिश का सितम तीन दिन से जारी है. गुरुग्राम में तो सुबह-सुबह बारिश के साथ ओले गिरे.वीडियो में आप देख सकते हैं कि कितने बड़े साइज के ओले आसमान से जमीन पर गिरे हैं. सड़क से लेकर गाड़ियों और छतों पर ओले जमे हुए हैं. इसके साथ ही दिल्ली एनसीआर में एक बार फिर घने कोहरे की चादर छा गई है. देखें एक और एक ग्यारह.