आज से दिल्ली में रियायत की तीसरी किश्त शुरु हो गयी है. बाजारों को पूरी तरह खोला जा रहा है. ये रियायतों की तीसरी किश्त है जिसमें बाजार और मॉल में सारी दुकानें एक साथ खोली जा सकती हैं. दुकानें खोलने का वक्त सुबह 10 बजे से रात 8 बजे तक रखा गया है. वीकली बाजार भी खोले जा रहे हैं. इसके अलावा रेस्टोरेंट भी 50 फीसदी ग्राहकों के साथ खुल पाएंगे. धर्मस्थल भी खोले जा रहे हैं लेकिन अभी श्रद्धालु भीतर नहीं जा पाएंगे. देखें एक और एक ग्यारह.
The third installment of unlocking has started in Delhi from today. Markets, shops, and malls will be fully opened. The shops will be opened from 10 am to 8 pm. Weekly markets are also being opened. Apart from this, restaurants will also run with 50 percent of customers. Religious places are also being opened but without devotees.