सुशांत की सुसाइड मिस्ट्री में जांच एजेंसी के रडार पर सुशांत के खाते से हुए ट्रांजेक्शन हैं. ईडी ने ट्रांजेक्शन की जांच शुरु कर दी है. ईडी की नजर खास तौर पर वो ट्रांजेरक्शन हैं जो रिया चक्रवर्ती को हुए. आजतक को भी ट्रांजेक्शन के कुछ डिटेल हाथ लगे हैं. 14 अक्टूबर 2109 को सुशांत के खाते से 81 हजार रिया के भाई शोविक के खाते में गए. 15 अक्टूबर को रिया के भाई के होटल बिल के लिए 4 लाख 70 हजार रूपए का पेमेंट हुआ. ऐसे ही रिया के मेकअप और शापिंग के लिए भी कई ट्रांजेक्शन किए गए हैं. देखें एक और एक ग्यारह.