अयोध्या में राम मंदिर निर्माण की तरफ बड़ा कदम बढ़ चुका है. कल दिल्ली में उस ट्रस्ट की पहली बैठक हुई जिस पर राम मंदिर निर्माण का जिम्मा है. महंत नृत्यगोपाल दास को ट्रस्ट का अध्यक्ष बनाया गया है. जिसके बाद नृत्यगोपाल दास के समर्थकों में जबरदस्त खुशी है. राम मंदिर को लेकर फिलहाल किसी तारीख का ऐलान नहीं हुआ है. लेकिन माना जा रहा है कि 2 साल के भीतर राम मंदिर मूर्त रूप ले लेगा.