स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन कोरोना वायरस को लेकर लोकसभा में बयान दे रहे हैं. वह राज्यसभा में पहले ही बयान दे चुके हैं. उन्होंने देश में कोरोना के 29 मामलों की पुष्टि की है. कोरोना वायरस पर स्वास्थ्य मंत्री हॉ हर्षवर्धन के बयान देने के बाद कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि जहां-जहां कोरोना वायरस की बात उठती है वहां हड़कंप मच जाता है. सरकार को ध्यान देना चाहिए कि अफवाह नहीं फैले. बाजार से मास्क गायब हो रहे हैं. सरकार एक हेल्पलाइन तैयार करे. दुनिया के 63 देशों में ये फैला है.