दिल्ली चुनाव से पहले बीजेपी संसदीय दल की बैठक मे पार्टी ने दिल्ली चुनाव पर फोकस किया है. बीजेपी के 240 सांसदों की ड्यूटी लगेगी और अगले चार दिन तक ये सभी दिल्ली में रहेंगे. बीजेपी के 240 सांसद स्लम इलाके में रहेंगे, वही खाएंगे, पीएंगे. उधर बैठक में मोदी ने भी बोडो समझौते को एतिहासिक बताया है.