दिल्ली के पीरागढ़ी इलाके में एक बैट्री बनाने वाली फैक्ट्री में भीषण आग लग गई है. आग की लपटें इतनी तेज है कि पलभल में चारों तरफ फैल गई. हादसे के बाद जोरदार ब्लास्ट हुआ. जिसकी वजह से फैक्ट्री की इमारत ढह गई. इमारत की चपेट में आने से कुछ लोग फंस गए हैं. आग बुझाने के दौरान कुछ दमकल कर्मी भी घायल हुए हैं. फिलहाल राहत बचाव का काम जारी है. आग कैसे लगी फिलहाल इसका खुलासा नहीं हुआ है.