scorecardresearch
 
Advertisement

एक और एक ग्यारह: जोधपुर में मिग-27 ने भरी आखिरी उड़ान

एक और एक ग्यारह: जोधपुर में मिग-27 ने भरी आखिरी उड़ान

करगिल की जंग का हीरो लड़ाकू विमान मिग-27 आज वायुसेना से रिटायर हो गया. राजस्थान के जोधपुर एयरबेस में 7  मिग-27लड़ाकू विमानों ने अपनी आखिरी उड़ान भरी.  तीन दशक तक वायुसेना में शौर्य की गाथाएं लिखने वाले मिग-27 के विदाई समारोह में तमाम बड़े अधिकारी मौजूद थे. जोधपुर के वायु स्टेशन पर हुए डी कमीशन सेरेमनी में मिग-27 को आखिरी विदाई दी गई.  मिग-27 को  भारतीय वायु सेना के बेड़े में 1985 में शामिल किया गया. मिग-27 वायुसेना के जमीनी हमले वाले ऑपरेशन की ताकत रहा है.

Advertisement
Advertisement