निर्भया के दोषी पवन गुप्ता को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने दो टूक फैसला सुनाया है- कोर्ट ने क्यूरेटिव पीटिशन खारिज कर दी है- अब दिल्ली की दूसरी कोर्ट में भी सुनवाई जारी है- वकील की दलील है कि पवन की पुर्नविचार याचिका राष्ट्रपति के पास बाकी है- हांलाकि कोर्ट पहले ही कल सुबह 6 बजे का वक्त फांसी के लिए तय कर चुका है.