scorecardresearch
 
Advertisement

राम मंदिर पर होगा नई बेंच का गठन, 10 जनवरी को सुनवाई

राम मंदिर पर होगा नई बेंच का गठन, 10 जनवरी को सुनवाई

अयोध्या मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को सुनवाई करते हुए नई बेंच के गठन का ऐलान किया है. मामले फिलहाल 10 जनवरी तक टाल दिया गया है. कोर्ट ने कहा कि मामले की डे-टू-डे सुनवाई के लिए एक स्पेशल बेंच बनेगी. बेंच अगर फास्ट ट्रैक कोर्ट के तहत मामले की सुनवाई करती है तो सालों पुराने इस विवाद का फैसला महज 60 दिन में आ सकता है.

The Supreme Court on Friday postponed the hearing in the Ram Janmabhoomi-Babri Masjid title dispute case to January 10. The matter is listed before a bench comprising Chief Justice Ranjan Gogoi and Justice S K Kaul and was scheduled to take up a batch of petitions for hearing.

Advertisement
Advertisement