scorecardresearch
 
Advertisement

एक और एक ग्यारह: आधार कार्ड संवैधानिक नजरिए से वैध-SC

एक और एक ग्यारह: आधार कार्ड संवैधानिक नजरिए से वैध-SC

आधार कार्ड को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाया है.  सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि मोबाइल नंबर को आधार से लिंक करना असंवैधानिक है. वहीं कोर्ट ने बैंक अकाउंट को आधार से लिंक करने को भी गलत बताया है.  सुप्रीम कोर्ट के जज बोले कि CBSE, NEET, UGC अगर आधार को जरूरी बनाते हैं,  तो ये गलत है वो ऐसा नहीं कर सकते हैं.  कोर्ट ने स्कूलों में आधार की अनिवार्यता खत्म कर दी है.

The Supreme Court today said in its verdict that Aadhaar is not compulsory for Bank and schools.

Advertisement
Advertisement