scorecardresearch
 
Advertisement

गठबंधन पर सस्पेंस खत्म, कांग्रेस-AAP अलग-अलग

गठबंधन पर सस्पेंस खत्म, कांग्रेस-AAP अलग-अलग

दिल्ली में आप और कांग्रेस के गठबंधन की उम्मीदें खत्म हो गई.  केजरीवाल ने थोड़ी देर पहले बयान जारी कर कहा कि राहुल गांधी ने गठबंधन से इंकार कर दिया है. अब दिल्ली में त्रिकोणीय मुकाबला होगा.  दिल्ली में गठबंधन के लिए काफी दिनों से रस्साकसी चल रही थी. अरविंद केजरीवाल लगातार कांग्रेस को गठबंधन का ऑफर कर रहे थे. कांग्रेस भी गठबंधन को लेकर दो गुटों में बंटी थी. अब फाइनल हो गया है. दिल्ली में बात नहीं बनी. कल शीला दीक्षित के बयान से ही अटकलों का बाजार गर्म था. कयास लगाए जा रहे थे कि - राहुल ने शीला दीक्षित गुट की बात मान ली है. दिल्ली में कांग्रेस की कमान मिलते ही शीला दीक्षित एकला चलो का मंत्र दिया था.  ये अलग बात है कि माकन और चाको गुट इसके खिलाफ थे. वो चाहते थे कि दिल्ली में बीजेपी को रोकने के लिए आप से गठजोड़ किया जाना चाहिए.

Months after speculations of Aam Aadmi Party(AAP) and Congress forming pre poll alliance in Delhi for the Lok Sabha elections, it is now clear that both the parties are not cobbling any alliance in the national capital. Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal on Monday said that Congress president Rahul Gandhi has refused to forge an alliance with the AAP for the Lok Sabha polls in the national capital. Watch this video for more details.

Advertisement
Advertisement