उत्तराखंड के शिक्षा मंत्री के बेटे की सड़क हादसे में मौत हो गई है. बरेली के पास हुए एक्सिडेंट में मंत्री अरविंद पांडे के बेटे अंकुर पांडे समेत दो लोगों ने दम तोड़ दिया. शादी समारोह में गोरखपुर जाने के दौरान नेशनल हाईवे 24 पर कार और ट्रक में ऐसी जोरदार टक्कर हुई कि कार के परखच्चे उड़ गए.
In a road accident in Bareilly of Uttar Pradesh, son of Uttarakhand education minister lost his life. In the accident, son of Minister Arvind Pandey along with two others lost his life. The deceased were going to attend a marriage ceremony in Gorakhpur. Watch video.