शिवसेना से आदित्य ठाकरे नामांकन के लिए निकल गए हैं. मुंबई में आदित्य ठाकरे का रोड शो जारी है. सैकड़ों की तादाद में कार्यकर्ता आदित्य ठाकरे के रोड शो में शामिल हैं. आदित्य ठाकरे पर रोड शो के दौरान फूलों की बारिश हो रही है. बता दें कि शिवसेना के 53 साल के इतिहास में ये पहली बार होने जा रहा है कि ठाकरे परिवार का सदस्य चुनाव लड़ रहा है. 29 साल के आदित्य ठाकरे वर्ली सीट में चुनाव मैदान में उतर चुके हैं.