scorecardresearch
 
Advertisement

एक और एक ग्यारह: रामलला के द्वार... पीएम मोदी की चुनावी हुंकार

एक और एक ग्यारह: रामलला के द्वार... पीएम मोदी की चुनावी हुंकार

रामलला की नगरी अयोध्या की सीमा पर जबरदस्त सियासी जमावड़ा हो रहा है. अयोध्या से  27 किलोमीटर दूर अंबेडकनगर में पीएम मोदी की रैली हो रही है. पीएम अयोध्या तो नहीं जाएंगे लेकिन अंबेडकरनगर की रैली से उनके निशाने पर अयोध्या जरूर होगा.  आपको बता दें कि पांचवे चरण में अयोध्या के आसपास के इलाकों में  वोटिंग हो रही है. ऐसे में पीएम का यहां आना चुनावी नजरिए से अहम है लेकिन पीएम सीधे अयोध्या नहीं जाएंगे वो अंबेडकरनगर से ही लौट जाएंगे.

Prime Minister Narendra Modi will address a public rally at Mayanagar Bazar in Gosainganj, which is 27 km away from Ayodhya in the run up to the 5th phase of Lok Sabha Election 2019. This place though falls in Ayodhya district but votes for Ambedkar Nagar Lok Sabha seat.The Prime Minister may avoid visiting the disputed religious site of Ram temple in the city, which is located in Faizabad district of Uttar Pradesh.

Advertisement
Advertisement