राम मंदिर पर राजनीतिक माहौल गरमा रहा है. साधु-संत लामबंद हो रहे हैं. सरकार पर मंदिर बनाने के लिए दबाव की कवायद तेज हो रही है. खबर है कि अयोध्या में 25 नवंबर को साधु-संतों की बड़ी सभा हो रही है. नागपुर और बेंगलुरू में भी साधुओं की 25 नवंबर को ही सभा हो रही है. 6 दिसंबर को दिल्ली में भी साधु-संत सम्मेलन करने वाले हैं. एक और एक ग्यारह में देखें प्रमुख राष्ट्रीय खबरें...
The political atmosphere on the Ram temple is heating up. Sadhu and saints are mobilizing. The pressure is increasing on the government to build a temple. It is reported that a large gathering of saints is planned in Ayodhya on November 25. The meetings of sadhus will be also held in Nagpur and Bangalore on November 25. On December 6, there will be a conference of Saints in Delhi.