मॉनसून ने पलटी मारा है...मैदान हो या पहाड़. बारिश की धार-रफ्तार से हर तरफ हाहाकार है. एक और एक ग्यारह में आपको पूरे उत्तर भारत में विस्फोटक बारिश की तस्वीरें दिखाएंगे. आपको सिक्किम ले चलेंगे जहां चीन पर सीधा हमला करने वाला हवाई अड्डा बनकर तैयार है..अबकी बार..चीन पर सीधे वार की तैयारी हैं. बिहार में नीतीश कुमार के सुशासन पर सवाल है. मुजफ्फरपुर से पूर्व मेयर को एके-47 से भून डालने की सीसीटीवी तस्वीरें आई हैं.बिहार में सुशासन के दावे अब बेसिर-पैर के दावे लगने लगे हैं...बिहार में बदमाश के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि वो एके 47 लेकर सरेआम घूम रहे हैं. आम आदमी क्या नेता तक सुरक्षित नहीं हैं. मुजफ्फरपुर के पूर्व मेयर को बदमाशों ने गोलियों से भून डाला और पुलिस हाथ दबाए बैठी रह गई.
In yet another manifestation of complete breakdown of law and order in Bihar, criminals on Sunday evening gunned down former mayor Samir Kumar and his driver using an AK-47 rifle.