इंस्पेक्टर सुबोध कुमार की हत्या का बजंरग दल कनेक्शन भी सामने आया है. पुलिस ने अभी तक तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. जिसमें से मुख्य आरोपी योगेश राज है. बताया जा रहा है कि योगेश राज बजरंग दल से जुड़ा है. योगेश राज अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. FIR में उसका नाम है. योगेश राज ने ही गोकशी से जुड़ी शिकायत पुलिस को की थी. FIR के मुताबिक योगेश राज ही लोगों को भीड़ को भड़का रहा था. अब तक 3 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है, 4 हिरासत में हैं.
Three men have been arrested a day after a police officer was killed by a mob that went on the rampage over the slaughter of cattle in Bulandhshahr district of Uttar Pradesh last evening. The main accused, Yogeshraj who is associated with Bajrang Dal, is the man who filed a separate complaint of cow slaughter. A Special Investigation Team will inquire into the case, including why police inspector Subodh Kumar Singh was left alone by other policemen.